मणिपुर मामले में बिपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सदन में आकर इस मसले को सुलझाने और भविष्य में मणिपुर के लोगों की सुरक्षा के लिए जवाबदेही और बयान देने के लिए मांग कर रहा है !
गौरव गोगोई ने सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग की है –
मणिपुर मामले पर देश और दुनियां में काफी चर्चा हो रही है और साथ ही इसकी आलोचना भी की जा रही है और इसी क्रम में देश का पूरा बिपक्ष एक साथ मिलकर सरकार का घेराव कर रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सदन में आकर इस मामले पर अपना बयान देने के लिए मांग कर रहा है और साथ ही भविष्य में इस तरह की घटनाओं के लिए हमारी क्या रणनीति है उस पर भी चर्चा करना चाहता है, जिसके जवाब में देश के गृहमंत्री अमित शाह ने बिपक्ष को चिट्ठी लिखकर खुली चर्चा के लिए आमंत्रित किया है लेकिन बिपक्ष प्रधानमंत्री के बयान के लिए अड़ा हुआ है !
और इसीलिए पूरा बिपक्ष मिलकर सरकार का विरोध करने के लिए काले कपडे पहनकर आम आदमी पार्टी के निष्काषित सांसद संजय सिंह के साथ भी खड़ा नज़र आया !
इसी विरोध के चलते असम से सांसद गौरव गोगोई ने मौजूदा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग की है जिसकी मंजूरी लोकसभा स्पीकर ओम बिडला ने दे दी है और आगे इस पर चर्चा करने का समय भी बताया जाएगा!
गौरव गोगोई ने अविश्वास प्रस्ताव लाकर कहा कि ये पहली बार है जब देश का एक हिस्सा जल रहा है और प्रधानमंत्री सिर्फ भाषणों में व्यस्त हैं !
कौन हैं गौरव गोगोई ?
वैसे तो गौरव गोगोई खुद कांग्रेस पार्टी के लोकसभा सांसद हैं जो असम के कालियाबोर लोकसभा का प्रतिनिधित्व करते हैं लेकिन इसके अलावा भी गौरव गोगोई की एक और बड़ी पहचान है कि वो असम राज्य के सबसे लंबे समय तक रहने वाले मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के बेटे हैं !
Read More: मामा संजय दत्त से अच्छे रिश्ते हैं लेकिन बुआ प्रिया और नम्रता से बहुत अच्छी बोन्डिंग है : नाज़िया हुसैन !
Comments (0)