पिछले दिनों मानहानि केस में दोषी पाए गए राहुल गाँधी को अपना सरकारी आवास खाली करना पड़ा था जिसके बाद वो अपनी मां सोनिया गांधी के साथ रह रहे थे!
22 अप्रैल 2023 को खाली करना पड़ा था अपना सरकारी बंगला !
राहुल गांधी को अदालत ने 2019 से चल रहे मानहानि केस में दोषी ठहराया था जिसके बाद उन्हें मार्च के महीने में लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया था और इसलिए उन्हें अपना सरकारी आवास 22 अप्रैल को खाली करना पड़ा था! सरकारी बंगला खाली करने के बाद राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के साथ 10, जनपथ वाले बंगले में जाकर रहने लगे थे जिसके बाद पूरे देश से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पार्टी के MLA और MP ने भी राहुल गाँधी को अपना निवास बंगला और फ्लैट्स ऑफर किये थे लेकिन राहुल गाँधी ने वहां न रहकर अपनी मां के साथ रहना चुना लेकिन अब खबर आ रही है कि राहुल गांधी जल्द ही साउथ दिल्ली में शिफ्ट हो सकते हैं और उनका नया ठिकाना होगा दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का घर ! http://adminpanel.ind24.tv/शीला दीक्षित अपने आखिरी दिनों में इसी घर में रहीं थीं !
आपको बता दें कि साउथ दिल्ली के जिस 3-BHK फ्लैट में राहुल गांधी रहने वाले हैं वो दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित का घर है जिसमें वो 1991 से 1998 तक रहीं थीं और इसके बाद 2015 के बाद फिर वो इसी घर में लौट आईं थीं ! हाल ही में शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित ने एक INFORMAL NOTICE जारी करके के बताया कि उनके संबंधी उनके फ्लैट में रहने वाले है, जोकि राहुल गांधी को बताया जा रहा है !Read More: धर्म के नाम पर रोज़गार छीनना शर्मनाक है : असदुद्दीन ओवैसी !
Comments (0)