कर्नाटक राज्य में फोक्सकॉन कंपनी अपने 2 प्रोजेक्ट के लिए 5000 करोड़ रूपए निवेश करने वाली है जिसकी जानकारी राज्य सरकार के आईटी मंत्री प्रियांक खडगे ने ट्वीट करके दी !
2 प्रोजेक्ट में 3000 और 2000 करोड़ रूपए निवेश करेगी कंपनी –
ताइवान की टेक्नोलॉजी कंपनी फोक्सकॉन भारत में अपना विस्तार बढ़ा रही है और जिसकी योजना के तहत वो कर्नाटक में 2 प्रोजेक्ट शुरू करने वाली है जिसमें पहले प्रोजेक्ट में 3000 करोड़ रूपए और दूसरे प्रोजेक्ट पर 2000 करोड़ रूपए निवेश करेगी जिसका करार कर्नाटक की मौजूदा सरकार से हो चुका है और इसके लिए राज्य सरकार और कंपनी ने एक इंटेंट लैटर पर भी दस्तखत कर दिए हैं !
सरकार का दावा है कि इस निवेश से राज्य में लोगों को 13000 नए रोजगार मिलेंगे और राज्य को आर्थिक मजबूती मिलेगी !
राज्य सरकार और कंपनी के करार के वक़्त वहां पर कंपनी के अधिकारी और चेयरमैन यंग लियू के अलावा राज्य सरकार में उद्धोग मंत्री एमबी पाटिल और आईटी मंत्री प्रियांक खडगे भी मौजूद रहे !
भारत में iphone के असेंबली का काम भी करती है फोक्सकॉन कंपनी और अब 2 नए प्रोजेक्ट्स भी ला रही है !
आईटी मंत्री प्रियांक खडगे ने ट्वीट करके दी जानकारी –
Foxconn are investing $600M to establish two cutting-edge manufacturing plants in Karnataka.
— Priyank Kharge / ಪ್ರಿಯಾಂಕ್ ಖರ್ಗೆ (@PriyankKharge) August 3, 2023
One will partner with Applied Materials, bringing innovation to chipmaking tools.
$350M will go into creating a unit for smartphone component manufacturing. An additional $250M will… pic.twitter.com/AzqChTYop2
प्रियांक खडगे ने ट्वीट करके जानकारी दी कि फोक्सकॉन कंपनी राज्य में 2 नए प्रोजेक्ट्स ला रही है जिससे राज्य में युवाओं को रोजगार मिलेगा और साथ ही राज्य की इकनोमिक ग्रोथ भी रफ़्तार पकड़ेगी !
इस करार पर फोक्सकॉन कंपनी के चेयरमैन यंग लियू ने भी बात की और कहा कि कर्नाटक में बिज़नेस के लिए अच्छा माहौल भी है और वर्कफोर्स के लिए स्किल्ड लोग भी हैं जो हमारी योजना के अनुकूल है !
Read More: ज्योति मौर्या और सीमा हैदर से फ़ुर्सत मिले तो प्रेरणा देती संजना के बारे में भी जान लो !
Comments (0)