रविवार को इंदौर में कांग्रेस द्वारा आयोजित आदिवासी महापंचायत में कमलनाथ और दिग्विजय के साथ कन्हैया कुमार मंच पर दिखाई दिए, जिस पर प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र ने निशाना साधते हुए इस आयोजन को बताया कांग्रेस का मूल चरित्र।
प्रधानमंत्री मोदी के लेबल कुछ माल कुछ की तर्ज़ पर नरोत्तम मिश्र ने आयोजन को बताया दुकान कुछ सामान कुछ
भाजपा को पहाड़ और खुद को दशरथ मांझी समझने वाले कन्हैया कुमार इन दिनों मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं जो शनिवार को भोपाल पहुंचे और रविवार को इंदौर में कांग्रेस द्वारा आयोजित आदिवासी महापंचायत में पीसीसी चीफ कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के साथ मंच साझा करते नज़र आए, कन्हैया अपने भाषणों के दौरान अक्सर भाषाई गरिमा को बगल में धरकर व्यक्तिगत मर्यादा की सीमा रेखा के बाहर दिखाई देते हैं जोकि कांग्रेस समर्थक युवाओं को पसंद भी आता है और इसी वजह से युवाओं को जुटाने की जुगत में लगी कांग्रेस ने कन्हैया को प्रदेश में आने के लिए निमंत्रण दिया था।
लेकिन इस आयोजन को राष्ट्रद्रोहियों का सम्मेलन बताते हुए प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र ने कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और कन्हैया कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश के वोटर्स इस आयोजन से चुनाव की मूल थीम समझ सकते हैं क्योंकि एक तरफ़ राष्ट्र की आराधना करने वाले राष्ट्रभक्त हैं तो वहीं दूसरी तरफ –
ज़ाकिर नाईक को शांतिदूत बताने वाले
आतंकवादी लादेन को जी जैसे सम्मानसूचक शब्द से संबोधित करने वाले
और मन में देश के टुकड़े-टुकड़े करने की मंशा को पाले हुए लोग हैं।
आगे बात करते हुए नरोत्तम मिश्र ने कहा कि यही कांग्रेस का मूल चरित्र है कि जो लोग ख़ुद नफ़रत की पहचान हैं ये उनसे मोहब्बत की दुकान खुलवा रहे हैं।
शनिवार को भोपाल में भी भाषण दे चुके हैं कन्हैया कुमार
आपको बता दें कि शनिवार को कन्हैया कुमार ने भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए कहा था कि इस बार दंगाई और महंगाई को बढ़ाने वालों को हटाना है और मार्जन इतना रखना है कि दांया-बांया करने की भी कोई जगह ना बचे।
Read More: राजधानी दिल्ली समेत देश के तमाम हिस्सों में ‘आई फ्लू’ की चपेट में आ रहे हैं लोग, बच्चे हों या बूढ़े सबको लग रहा ये रोग !
Comments (0)