हाल ही में देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर से सटे गुरुग्राम, फरीदावाद, पलबल और नूंह में साम्प्रदायिक हिंसा हुई जोकि अब तक जारी है, जब मीडिया ने हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से इस हिंसा पर बात करनी चाही तो आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा ?
हाल ही में देश की राजधानी दिल्ली एनसीआर से सटे गुरुग्राम, फरीदावाद, पलबल और नूंह में साम्प्रदायिक हिंसा हुई जोकि अब तक जारी है, जब मीडिया ने हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से इस हिंसा पर बात करनी चाही तो आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा ?
.
.
हरियाणा में हो रही हिंसा को बताया पूर्व नियोजित –
.हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हरियाणा के नूंह में हो रही हिंसा पूर्व नियोजित है और जो भी लोग इस हिंसा के पीछे हैं उन्हें बक्शा नहीं जायेगा, उनपर कठोर से कठोर कार्यवाही होगी जोकि एक नज़ीर बनेगी !
विज ने आगे बताया कि यह एक बड़ा गेम प्लान है वरना आप ही बताइये कि हिंसा में शामिल हर व्यक्ति के हाथ में लाठी डंडे समेत कई हथियार दिखाई दे रहे हैं और ये सब आमतौर पर लोग अपने पास नहीं रखते हैं ज़रूर किसी ना किसी ने इसकी व्यवस्था की होगी ! और इस हिंसा के पहले से ही हिंसा ग्रस्त क्षेत्र में सभी घरों के ऊपर छत पर पत्थर जमा किये जाने का क्या मतलब है, इस बात से ये साफ़ है कि ये हिंसा अचानक होने वाली नहीं है बल्कि इसकी पूरी प्लानिंग की गयी थी कि कैसे इसे अंजाम देना है ! और मैं प्रदेश की सरकार की तरफ से लोगों को ये आस्वासन देना चाहता हूं कि जो लोग भी इसमें शामिल हैं उनको कतई बक्शा नहीं जायेगा और उन पर ठोस कार्यवाही होगी और जो भी इसके पीछे साज़िशकर्ता है उसे छोड़ा नहीं जायेगा !
.
Comments (0)