अपने जन्मदिन के मौके पर तापसी पन्नू ने अपने घर में ही एक रोस्ट पार्टी रखी जिसमें कुछ स्टैंडअप कॉमेडियनस को बुलाकर ख़ुद का ही मज़ाक उडवाया और ख़ूब हंसती नज़र आई !
जन्मदिन पर एक साल और mature होने के लिए कही ये बात –
1 अगस्त को बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपना 36वां जन्मदिन मनाया और इस सेलिब्रेशन के लिए उन्होंने अपने घर पर एक पार्टी रखी जिसमें बॉलीवुड के तमाम लोगों को invite किया जिनमें कुछ स्टैंडअप कॉमेडियनस भी थे जिन्होंने पार्टी के दौरान तापसी पन्नू का जमकर मज़ाक उड़ाया और उस पर तापसी खूब हंसती नज़र आयीं !
स्टैंडअप कॉमेडियनस में अबीश, गुरलीन और अंगद रान्याल दिखाई दिए !
कॉमेडियनस के द्वारा अपना मज़ाक उडाये जाने पर तापसी पन्नू ने हंसते हुए कहा कि ये जन्मदिन सच में बेहतर है क्यूंकि अभी हम लोगों को इस समय में सबसे ज्यादा ज़रुरत है कि हम खुद पर मज़ाक लेना सीखें इसलिए एक साल और mature होने के लिए इससे अच्छा क्या हो सकता था !
पार्टी में तापसी पन्नू के बॉयफ्रेंड भी दिखाई दिए –
पार्टी में हंसी-मज़ाक के दौरान तापसी पन्नू के परिवार के लोगों के साथ-साथ उनके बॉयफ्रेंड और पूर्व डेनिस बेडमिन्टन खिलाडी माथियास भी दिखाई दिए, जिन्होंने पार्टी में हंसी-मज़ाक के बीच में पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि मेरी गर्लफ्रेंड सबसे सुन्दर है !
अगर बात करें तापसी पन्नू के आने वाले प्रोजेक्ट्स के बारे में तो शाहरुख खान की मोस्ट अबेटेड फिल्म डंकी में वो शाहरुख के साथ दिखाई देंगी और इसके अलावा भी कई प्रोजेक्ट हैं जिनमें सनी कौशल, विक्रांत मैसी, प्रतीक बब्बर और प्रतीक गांधी के साथ भी नज़र आएंगी !
Read More: ज्योति मौर्या और सीमा हैदर से फ़ुर्सत मिले तो प्रेरणा देती संजना के बारे में भी जान लो !
Comments (0)