मणिपुर मामले पर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है और इसी वजह से जब मंगलवार को संसद में दिल्ली ऑर्डिनेंस पेश किया गया तो विपक्ष ने हंगामा किया, जिससे सदन पहले कुछ घंटों के लिए और फिर अगले दिन के लिए स्थगित हो गया और इस बात से नाराज़ स्पीकर ओम बिडला नाराज़ होकर अपनी कुर्सी छोड़कर चले गए हैं !
ओम बिडला की जगह मेरठ के सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने संभाली लोकसभा स्पीकर की कुर्सी –
मणिपुर मामले पर लगातार हंगामा कर रहा विपक्ष पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर प्रधानमंत्री से सदन में आकर मणिपुर मामले में बयान देने को कह रहा है और साथ ही वहां के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की भी मांग कर रहा है जिसकी वजह से अन्य सुनवाइयां भी नहीं सुनी जा रही थीं और विपक्ष के इस रवैये को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिडला नाराज़ होकर अपनी कुर्सी छोड़कर चले गए !
दो दिन से अनुपस्थित हैं जिसकी वजह से पहले दिन मिथुन रेड्डी और दूसरे दिन मेरठ से सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने लोकसभा स्पीकर की कुर्सी की कमान संभाली !
विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि कृपया वापस आएं स्पीकर –
दो दिनों से ओम बिडला की अनुपस्थिति में पहले दिन मिथुन रेड्डी ने कुर्सी संभाली तो वहीं दूसरे दिन मेरठ के सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने स्पीकर की कुर्सी की कमान संभाली और इसी दौरान विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी और कांग्रेस सांसद ने राजेन्द्र अग्रवाल से कहा कि लोकसभा स्पीकर ओम बिडला हमारे (विपक्ष) के संरक्षक हैं और हम सब उनके मुरीद हैं !
हम सब मिलकर ये अपील करते हैं कि कृपया लोकसभा स्पीकर ओम बिडला जी वापस आएं !
Read More: दूध से अभिषेक करने पर पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार !
Comments (0)