पिछले कुछ दिनों से विपक्ष लगातार दोनों सदनों में हंगामा कर रहा है और मणिपुर मामले पर प्रधानमंत्री मोदी के बयान और दौरे की मांग कर रहा है, लेकिन हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही बार-बार स्थगित हो रही थी जिससे नाराज़ होकर लोकसभा स्पीकर ओम बिडला सदन से बाहर चले गए !
बार-बार सदन स्थगित होने की वजह से नाराज़ ओम बिडला कुर्सी पर नहीं बैठे –
मणिपुर मामले पर एकजुट विपक्ष लगातार सदन में हंगामा काट रहा है और इसकी वजह से कोई भी सुनबाई या कार्यवाही नहीं हो पा रही थी जिससे नाराज़ ओम बिडला अपनी कुर्सी पर नहीं बैठे और उनकी जगह भार संभाला आंध्रप्रदेश के राजमपेट से सांसद पीवी मिथुन रेड्डी ने, और ख़बरों की मानें तो ओम बिडला जब तक वापस नहीं आएंगे तब तक विपक्ष हंगामा करना बंद नहीं करता है !
दरअसल लोकसभा में मंगलवार को दिल्ली ऑर्डिनेंस पेश हुआ था जिस पर आज चर्चा होनी थी लेकिन विपक्ष के हंगामे के बाद इसकी कार्यवाही को पहले 2 बजे तक स्थगित किया गया और फिर 3 अगस्त तक स्थगित कर दिया गया !
विपक्ष अपनी मांग को लेकर पहुंचा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास –
हंगामे से नाराज़ ओम बिडला के कुर्सी पर ना बैठने के बाद विपक्ष अपनी मांग और मुद्दों को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पास पहुंचा और उनसे मुलाक़ात की !
विपक्ष के सभी सदस्यों का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हमारी मांग बस इतनी है कि प्रधानमंत्री मणिपुर मामले पर बोले और वहां के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करके माहौल शांत करे और साथ ही हम सब (विपक्षी संगठन i.n.d.i.a) की मांग है कि प्रधानमंत्री स्वयं मणिपुर का दौरा करें !
Read More: दूध से अभिषेक करने पर पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार !
Comments (0)