CG News : मुंबई में लिव इन पार्टनर की हत्या मामले कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है शव को डिस्पोज करने को लेकर भी कई आशंकाएं जताई जा रही है सरस्वती वैद्य मर्डर केस ने मुंबई समेत देश भर में सनसनी फैला दी है। 56 साल के लिव इन पार्टनर मनोज साहनी ने जिस तरह 32 साल की सरस्वती को मौत के घाट उतारा और उसके शव के साथ जो वीभत्सता की, उससे हर कोई हैरान है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि मनोज साहनी ने गला रेत कर सरस्वती की हत्या कर दी थी और फिर आरे से उसके टुकड़े-टुकड़े कर डाले। यही नहीं इन टुकड़ों को वह कुकर में उबालकर कुत्तों को खिला रहा था। पुलिस ने बताया कि उसे बुधवार शाम को फ्लैट से बदबू आने की शिकायत पड़ोसियों ने की थी। इस पर वह मौके पर गई तो फ्लैट का गेट खुलवाया।
शवों के टुकड़े कर कूकर में उबाला
आरोपी मनोज साहनी ने दरवाजा खोला तो भागने लगा। पुलिस ने उसे दबोच लिया और फिर अंदर देखा तो शव मिला। पुलिस का कहना है कि शायद यह मर्डर 4 जून को ही हो गया था और उसके बाद मनोज शव को ठिकाने लगाने की कोशिशें कर रहा था। आरोपी ने बताया कि वह शव के टुकड़ों कुकर में उबालता था और उन्हें कुत्तों को खिला देता था। पड़ोसियों ने कहा कि उन्होंने देखा था कि आरोपी मनोज साहनी बीते कुछ दिनों से कुत्तों को कुछ खिला रहा था। इसी बात से शक गहरा रहा बै कि वह टुकड़ों को कुत्तों को खिलाकर ठिकाने लगाने में जुटा था। कमरे के अंदर से सरस्वती के शरीर का निचला हिस्सा ही पाया गया है। नयानगर पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाली मीरा रोड की गीता नगर कॉलोनी में इस कांड के बाद से दहशत का माहौल है। हर किसी की नजर उस इमारत की ओर देख रही है, जहां यह कांड हुआ है। कहा जा रहा है कि अब तक आरोपी की निशानदेही पर पुलिस सरस्वती के शव के 13 टुकड़े बरामद कर चुकी है। मनोज ने सरस्वती के शव के कुल 20 टुकड़े किए थे। दोनों ही गीता नगर में तीन साल से रह रहे थे और किसी से ज्यादा घुले-मिले नहीं थे। हालांकि इससे पहले उनके बीच कभी लड़ाई-झगड़े की बात भी किसी ने नहीं सुनहैवानियत की सारी हद पार
मनोज साने ने अपनी लिव इन पार्टनर की न सिर्फ बेरहमी से हत्या की बल्कि उसने सरस्वती वैद्य के शरीर के टुकड़े किए और उन्हें धीरे-धीरे डिस्पोज करने लगा। शरीर के टुकड़ों को ठिकाने लगाने के लिए वह उन्हें कुकर में उबालता और उसके बाद उन्हें ठिकाने लगाता। कुछ लोगों ने यह भी बताया कि उबालने के बाद वह टुकड़ों को पीसकर टॉयलेट में फ्लश कर देता था ताकि इस हत्या के बारे में किसी को पता न चले। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि वह कुत्तों को यह टुकड़े खिलाता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी मनोज साने (56) को गिरफ्तार कर लिया गया है। मनोज ने महिला की हत्या का कारण फिलहाल साफ नहीं किया है।Read More: एक अनोखी शादी, विवाह के बंधन में बंधेंगे कुत्ता-कुतिया, मंगनी में जमकर लगाए समाज ने ठुमके
Comments (0)