इससे पहले कि आप टाइटल पढ़कर इस खबर को सावन, शिव और धर्म से जोड़ने लगें, हम आपको बता दें कि ये खबर सावन में शिवजी के दूध अभिषेक से नहीं जुडी है बल्कि दक्षिण भारत के फिल्म सुपरस्टार पवन कल्याण के फैंस के कारनामे से जुडी है, आइए जानते हैं मामला –
थिएटर के पर्दे पर ही कर दिया “दूध अभिषेकं”
पहले तो जिन लोगों को ‘दूध अभिषेकं’ शब्द का मतलब नहीं पता है उन्हें बता दूं कि किसी के प्रति अपनी श्रद्धा और आस्था प्रस्तुत करने के लिए उसे दूध से नहलाया जाता है और इस क्रिया को ‘दूध अभिषेकं’ कहा जाता है लेकिन ये आमतौर पर ईश्वर और देवी-देवताओं के लिए किया जाता है !
लेकिन सिनेमा प्रेम में सिर्रियाने फैंस को ईश्वर और इंसान में फ़र्क समझ नहीं आता और इसीलिए हमें ऐसा कई बार सुनने, देखने को मिलता है कि अपने चहेते फिल्म कलाकार के लिए लोग अतरंगी हरकतें करते हैं और इसी क्रम में नया मामला है दक्षिण भारत के फिल्म स्टार और आधे-परदे सक्रिय नेता के मिले-जुले फैंस का जिन्होंने हाल ही में पवन कल्याण की रिलीज़ मूवी ‘bro’ के स्क्रीन शो के दौरान पवन कल्याण को दूध से नहलाना शुरू कर दिया जिससे पूरा पर्दा खराब हो गया !
थिएटर के मालिक ने पुलिस की ली मदद –
वैसे ऐसा पहली बार नहीं है जब अपने चहेते फिल्म स्टार को बड़े पर्दे पर देखकर उनके फैंस से भावनाओं से लबरेज होकर ऊधम मचाया हो, ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है जिसका खामियाजा ‘जैसी करनी, वैसी भरनी’ के हिसाब से उन्हीं को उठाना पड़ा है !
लेकिन फ़िर भी दिल है कि मानता नहीं गाना सुनकर फिल्म देखने गए लोग जब काबू से बाहर हो जाते हैं तो थिएटर मालिक को पुलिस बुलानी ही पड़ती है और इस बार भी ऐसा ही हुआ !
बस फ़िर क्या था अभी-षेक करने के चक्कर में अभी-सेंक रहे होंगे !
Read More: जसप्रीत बुमराह के कर्रे वाले फैंस के लिए खुशखबरी, कप्तान बनकर कर रहे हैं वापसी !
Comments (0)