बीते कुछ दिनों में हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म की हैडलाइन बनी सचिन-सीमा की डिजिटल प्रेम कहानी में हर रोज़ कुछ ना कुछ नया सामने आ रहा है, इसी मामले में एक और खबर सुर्ख़ियों में है जिसमें कहा जा रहा है कि मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम में किसी ने कॉल करके धमकी दी है कि सीमा हैदर को वापस पकिस्तान भेजो वरना हम 26/11 जैसा हमला करेंगे !
सीमा को वापस नहीं भेजा तो फिर 26/11 जैसे हमले के लिए तैयार रहे भारत –
सीमा गुलाम हैदर और सचिन की प्रेम कहानी को कहीं समर्थन तो कहीं शक की निगाहों से देखा जा रहा है लेकिन इन सब के बीच अब सीमा को वापस ना भेजने पर पाकिस्तान से मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम में एक कॉल आया है और कॉलर ने उर्दू ज़बान में धमकी देते हुए कहा है कि सीमा को वापस नहीं किया तो 26/11 जैसे आतंकी हमले के लिए तैयार रहे हिन्दुस्तान, इस कॉल के आने के बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू करदी है !पाकिस्तान से दुबई और फिर नेपाल होते हुए भारत पहुंची थी सीमा हैदर –
पाकिस्तान में रह रही सीमा गुलाम हैदर शादी-शुदा होने के साथ ही 4 बच्चों की मां भी है जो पाकिस्तान में अकेली रहती थी क्यूंकि उसका शौहर (पति) काम के सिलसिले में दुबई में रहता है! इसी बीच अपने खाली समय में ऑनलाइन सोशल मीडिया और गेम्स पर अपना टाइम खर्च करती थी और वहां ऑनलाइन पब्जी गेम खेलते हुए उसकी जान-पहचान हुई भारत की राजधानी से सटे नॉएडा में रह रहे सचिन से और धीरे-धीरे पब्जी खेलते-खेलते प्यार में पड़ गई और अपने चारों बच्चों को लेकर पाकिस्तान से दुबई और दुबई से नेपाल होते हुए भारत पहुंच गई और नॉएडा में अपने प्रेमी सचिन के घर में उसके साथ रहने लगी !Read More: 12 जुलाई, आज का दिन ‘रुस्तम-ए-हिंद’ की विदाई का दिन !
Comments (0)