ये खबर एक ऐसे हिन्दुस्तानी व्यक्ति के बारे में है जिसने हिन्दुस्तान में अपने संघर्ष के दिनों में कई छोटे-मोटे काम किये और तैयारी के दौरान होटल में बर्तन भी धोए लेकिन चीन में जाकर सुपरस्टार बन गया है, आइए जानते है इसके बारे में –
ये खबर एक ऐसे हिन्दुस्तानी व्यक्ति के बारे में है जिसने हिन्दुस्तान में अपने संघर्ष के दिनों में कई छोटे-मोटे काम किये और तैयारी के दौरान होटल में बर्तन भी धोए लेकिन चीन में जाकर सुपरस्टार बन गया है, आइए जानते है इसके बारे में –
भारत में किया संघर्ष और चीन में मिली सफलता –
भारत में जो बॉलीवुड स्टार्स का स्टारडम है उससे हम सब अच्छी तरह से वाकिफ़ हैं और इसी वजह से इस चमक-दमक का हिस्सा बनने के लिए देश के तमाम युवा अपनी आंखों में ख्वाबों के सितारे लिए मायानगरी उर्फ़ मुंबई में अपने हिस्से की ज़मीन तलाशने जाते हैं!
जिनमें से कुछ अपने मक़ाम तक भी पहुंचते हैं लेकिन एक बहुत बड़ी संख्या उन लोगों की होती है जो किसी भी तरह से अपनी गुज़र-बसर करते हुए जीवन भर संघर्षरत रहते हैं और मन के मुताबिक सफलता नहीं मिलती है !
और इन्हीं लोगों की क़तार में था हिन्दुस्तान का एक युवा जो पहले दिल्ली, फिर मुंबई और फिर वापस दिल्ली में अपनी सफलता ढूँढ रहा था और जिसका नाम है देव रतूड़ी जिसने आज चीन की फिल्म इंडस्ट्री में अपना एक नाम और स्थान बना रखा है और इंडस्ट्री के बड़े-बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए लोगों की पसंद हैं !
दोस्त ने चीन की टिकट लाकर दी और आज चीन में 8 रेस्त्रां के मालिक हैं देव रतूड़ी –
उत्तराखंड से दिल्ली अपने चाचा के साथ आए देव ने एक्टर बनने की चाह में मुंबई का रुख किया लेकिन उन्हें जब पता चला कि एक्टर बनने के लिए वहां सरवाईव करना कितना मुश्किल है तो वापस दिल्ली आ गए और वहां होटल में काम किया और मार्शल आर्ट सीखा !
वहां से चीन जाने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे इसलिए उनकी मदद की उनके दोस्त ने और चीन की टिकट लाकर दी !
चीन पहुंचकर देव रतूड़ी ने 7 साल एक होटल में काम किया और बाद में एक फिल्म डायरेक्टर से मिलने के बाद फिल्म में काम करना शुरू किया और आज इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं, और साथ ही आज 8 रेस्त्रां के मालिक भी हैं !
Read More: सावन में शिवजी अपने भक्त की सहायता करने स्वयं धरती पर आ गए !
Comments (0)