वायरल वीडियो पथरिया नगर परिषद् कार्यालय का बताया जा रहा है जहां विधायक रामबाई जमकर हंगामा और गाली-गलौच करती नज़र आ रही हैं !
मध्यप्रदेश की चुनावी सरगर्मी में प्रदेश के जिले दमोह के नगर परिषद् पथरिया से ‘BSP’ विधायक रामबाई का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें विधायक हंगामा और गाली-गलौच करती नज़र आ रही हैं !
17 जुलाई की शाम को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें हंगामा करती महिला को पथरिया से ‘BSP’ विधायक रामबाई बताया जा रहा है जिसमें वो नगर परिषद् के कार्यालय में एक ठेकेदार और अन्य लोगों से जमकर गाली-गलौच करती नज़र आ रही हैं और बीच में गनमैन से गन छीनने की कोशिश करती हुई भी दिखाई दे रही हैं !
वायरल वीडियो पथरिया नगर परिषद् कार्यालय का बताया जा रहा है जहां विधायक रामबाई जमकर हंगामा और गाली-गलौच करती नज़र आ रही हैं !
Comments (0)