पाकिस्तान से भारत आई सीमा हेदर और भारत से पाकिस्तान गई अंजू के बाद अब श्रीलंका से एक युवती विकनेश्वरी शिवकुमारा ने आंध्र प्रदेश आकर अपने प्रेमी से विवाह कर लिया है। इसके साथ ही भारत में सीमा पार दुल्हनों का दौर शुरू हो गया है। हालांकि इस तरह के विवाह बंधन को लेकर भारत के ही कुछ लोग विवाद बना कर तूल दे रहे हैं और कहीं जासूस तो कहीं भारतीय परंपरा के विपरीत इसे बता रहे हैं।
फेसबुक मुलाकात से शादी तक का सफर
चित्तूर पुलिस अधीक्षक रिशांत रेड्डी ने बताया कि श्रीलंकाई युवती विकनेश्वरी शिवकुमारा (25) और डी लाकसमानुडु (24) ने 15 जुलाई को शादी कर ली है। एसपी रेड्डी ने बताया कि पूरा मामला तब सामने आया जब विकनेश्वरी ने आधार कार्ड के लिए नामांकन केंद्र पर संपर्क किया। श्रीलंका की यह युवती अपने दोस्त से मिलने आंध्र प्रदेश पहुंची, जहां दोनों शादी के बंधन में बंद गए। बता दें, श्रीलंकाई और भारतीय युवक की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी, जहां उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई।
अब वीजा बन रहा बाधक
एसपी ने बताया कि 14 जुलाई को युवती श्रीलंका से आंध्र प्रदेश पहुंची। एक दिन 15 जुलाई को दोनों ने वेंकटगिरिकोटा गांव के साईं बाबा मंदिर में शादी रचा ली। दोनों के रिश्तों में सबसे ज्यादा दिक्कत आ रही थी रहने की, चूंकि युवती के पास एक महीने का ही वीजा है। अब दोनों भारत में ही रहने की योजना बना रहे थे, इसलिए उन्होंने आधार के लिए नामांकन केंद्र पर संपर्क किया था। मामले में पुलिस ने उन्हें एक नोटिस जारी किया है, जिसमें कहा।
writer - DILEEP PAL
Comments (0)