बेंगलुरू की रहने वाली एक लड़की को ज्यादा गोरे रंग के कारण कंपनी ने इंटरव्यू के बाद रिजेक्ट कर दिया। जी हां आपने बिल्कुल सही सुना। बेंगलुरु की इस लड़की का दावा है कि, नौकरी के लिए इंटरव्यू के लॉस्ट राउंड के बाद उसे इसलिए रिजेक्ट कर दिया गया क्योंकि उसकी त्वचा का रंग ‘बहुत गोरा’ था। रिजेक्ट किए जाने के कंपनी के मेल का स्क्रीनशॉट उसने शेयर किया जिसमें कहा गया था कि, यह निर्णय टीम के भीतर मतभेदों से बचने के लिए आपको सलेक्ट नहीं किया गया है।
लड़की ने अपने अनुभव को साझा किए
लड़की ने अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा, कॉरपोरेट सेक्टर inclusion और बराबरी के अवसर का डंका पीटते हैं, लेकिन दुनिया अभी भी रंग, धर्म और अन्य मानदंडों के आधार पर लोगों का मूल्यांकन कर रही है। उन्होंने कहा, मैं कंपनी का नाम नहीं बताऊंगी लेकिन अन्य संगठनों से अपने वर्क कल्चर को ठीक करने और प्रतिभा, कौशल और क्षमता वाले लोगों को अवसर देने की गुजारिश करती हूं।
हमारे साथ इंटरव्यू के दौरान धैर्य बनाए रखने के लिए थैंक्यू
वहीं ईमेल में कंपनी ने लिखा ‘हमारे साथ इंटरव्यू और पूरे प्रोसेस के दौरान धैर्य बनाए रखने के लिए थैंक्यू, दुर्भाग्य से इस समय हम इस पोस्ट पर आपको रख नहीं सकते। हमारी कंपनी के उन सभी पैरामीटर पर आप खरी उतरती है जैसी हमें इस पोस्ट के लिए काबलियम की जरूरत थी। आगे लिखा- हमारी कंपनी सभी के लिए समान अवसर में विश्वास करते हैं। अंत में निष्कर्ष निकाला गया है कि, आपकी त्वचा का रंग वर्तमान टीम के लिए थोड़ा गोरा है, इसलिए हम अपनी आंतरिक टीम में मतभेद नहीं चाहते हैं, और हमने आपको सलेक्ट नहीं करने का निर्णय लिया है।
Comments (0)