उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर में विकास योजनाओं की सौगात देने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विपक्ष के नेताओं पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ सभी वर्गों को मिला, हमने जाति या खेमे के आधार पर बांटने का प्रयास कभी नहीं किया. उन्होंने ये भी कहा कि राष्ट्रीय एकता अगर मजबूत है तो देश सुरक्षित है.
सीएम योगी ने कहा, “2017 के पहले माफिया सक्रिय थे और समानांतर सरकार चला रहे थे. प्रशासन सैल्यूट करने को मजबूर था. आज ये माफिया गिड़गिड़ा रहे हैं. ये वही लोग हैं, जो दंगाइयों के सामने नाक रगड़ते थे. जब प्रदेश आगे बढ़ रहा है तो इन्हें विकास कैसे अच्छा लग सकता है? ये लोग बैरियर लगा रहे हैं.”
उत्तरप्रदेश के मिर्जापुर में विकास योजनाओं की सौगात देने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को विपक्ष के नेताओं पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ सभी वर्गों को मिला, हमने जाति या खेमे के आधार पर बांटने का प्रयास कभी नहीं किया. उन्होंने ये भी कहा कि राष्ट्रीय एकता अगर मजबूत है तो देश सुरक्षित है.
Comments (0)