लोकसभा चुनाव के छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. अब तक राज्य में पांच चरणों में 53 सीटों पर मतदान हो चुका है।
सुल्तानपुर डीएम और एसपी ने डाला वोट
सुल्तानपुर के डीएम कृतिका ज्योत्सना ने छठे चरण की वोटिंग के दौरान वोट डाला है। उनके साथ एसपी ने भी वोट डाला है। वोट डालने के लिए सुल्तानपुर डीएम राजकीय इंटर कॉलेज मतदान केंद्र पहुंचे थे।
सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा ने डाला वोट
अंबेडकर नगर से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी लालजी वर्मा ने वोट डाल दिया है।
हमारे लोगों को एजेंट बनने से रोका जा रहा- सपा प्रत्याशी
प्रयागराज की फूलपुर सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अमरनाथ सिंह मौर्य का आरोप है कि सरकारी सिस्टम का दुरुपयोग किया जा रहा है और उनके लोगों को एजेंट बनने से रोका जा रहा है. बता दें कि यूपी में छठे चरण के अंतर्गत 14 सीटों पर वोटिंग हो रही है।
मतदान करना हर नागरिक का अधिकार- केशव प्रसाद मौर्य
वोटिंग के दौरान उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "लोकतंत्र के इस महापर्व में मतदान करना हर नागरिक का अधिकार है...मैं सभी से मतदान करने की अपील करता हूं...
मेरी अपील है कि मतदान अवश्य करें- सीएम योगी
उत्तर प्रदेश में छठवें चरण की वोटिंग से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा- 'लोक सभा चुनाव का आज छठा चरण है. सम्मानित मतदाताओं से मेरी अपील है कि मतदान अवश्य करें. लोकतंत्र के महापर्व में आपकी सहभागिता 'नए भारत' में विरासत के सम्मान के साथ ही देश की विकास यात्रा को और समृद्ध बनाएगी. इसलिए, 'आत्मनिर्भर-विकसित भारत' के निर्माण हेतु पहले मतदान, फिर जलपान
Comments (0)