लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी के खटाखट वाला बयान काफी सुर्खियों में रहा था. लेकिन, अब ये पार्टी की मुसीबत बन चुका है. समाजवादी पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए रायबरेली की ऊंचाहार सीट से विधायक मनोज पांडे ने इस गरीबों का मजाक बताया है. उन्होंने कहा कि आज भी रोजाना सौ से ज्यादा महिलाएं उनके घर पैसा मांगने के लिए पहुंच रही है.
मनोज पांडे ने कहा कि चुनाव के समय राहुल गांधी ने मंच से महिलाओं को वादा किया था कि एक जुलाई से उनके खाते में खटाखट पैसे आने शुरू हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ये नहीं कहा था कि वो चुनाव जीतेगी तो ही पैसे आएंगे. लेकिन, अब जब महिलाओं को पैसे नहीं मिल पा रहे हैं तो वो रोजाना उनके घर चक्कर लगा रही है.
राहुल गांधी के खटाखट वाले बयान से हुए परेशान
समाजवादी पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए विधायक मनोज पांडे ने राहुल गांधी के खटाखट वाले बयान को गरीबों से मजाक बताया है. उन्होंने कहा रोजाना सैकड़ों महिलाएं उनके घर आ रही हैं.
Comments (0)