वीर बाल दिवस के अवसर पर देहरादून के आढ़त बाजार स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में श्रद्धा एवं सम्मान का कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सहभागिता कर गुरु घर में माथा टेका।
वीर बाल दिवस के पावन अवसर पर देहरादून के आढ़त बाजार स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में आज एक श्रद्धा और सम्मान से भरा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उपस्थित लोगों के साथ कार्यक्रम में भाग लिया और गुरु घर में माथा टेका। उन्होंने गुरु गोबिंद सिंह जी के चारों साहिबजादों — बाबा अजीत सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह — के बलिदान को नमन किया।
सीएम ने गुरुद्वारे में टेका माथा
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि वीर बाल दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि धर्म, संस्कार, स्वाभिमान और राष्ट्र की रक्षा के लिए कोई आयु बाधा नहीं होती। साहिबजादों ने अपने अल्प आयु जीवन में धर्म की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान देकर पूरी दुनिया को साहस, शौर्य और पराक्रम का संदेश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में साहिबजादों के बलिदान को इतिहास के पन्नों में उचित स्थान मिला है, और ऐसे कार्यक्रम राज्यभर में आयोजित होने से आगामी पीढ़ी को राष्ट्रभक्ति, संस्कार और सच्चे मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलेगी। कार्यक्रम में सामाजिक और प्रशासनिक प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे, जिन्होंने वीर साहिबजादों की शहादत और उनके द्वारा दिए गए जीवन मूल्यों को याद किया।
Comments (0)