उत्तरप्रदेश के मथुरा जिले में दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर मंगलवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। घने कोहरे के कारण सुबह करीब चार बजे एक के बाद एक सात बसें आपस में टकरा गईं। टक्कर के बाद कुछ बसों में आग लग गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई।
उत्तरप्रदेश के मथुरा जिले में दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर मंगलवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। घने कोहरे के कारण सुबह करीब चार बजे एक के बाद एक सात बसें आपस में टकरा गईं। टक्कर के बाद कुछ बसों में आग लग गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 25 लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई।
यह भीषण हादसा मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र में हुआ। बताया जा रहा है कि कोहरे के चलते विजिबिलिटी बेहद कम थी, इसी वजह से सात बसें आपस में भिड़ गईं। टक्कर के बाद बसों में आग कैसे लगी, इसकी स्पष्ट जानकारी अभी सामने नहीं आई है। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।
Comments (0)