हरिद्वार पुलिस नए साल 2026 के स्वागत की तैयारियों के चलते पूरी तरह alert mode पर आ गई है। प्रशासन ने शहर में बढ़ती भीड़ और संभावित चुनौतियों को ध्यान में रखकर व्यापक सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाएँ लागू की हैं।
हरिद्वार पुलिस नए साल 2026 के स्वागत की तैयारियों के चलते पूरी तरह alert mode पर आ गई है। प्रशासन ने शहर में बढ़ती भीड़ और संभावित चुनौतियों को ध्यान में रखकर व्यापक सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाएँ लागू की हैं।
एसएसपी की जनता से अपील
हरिद्वार के एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि शहर में आने वाले पर्यटकों तथा स्थानीय लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए सभी प्रमुख प्वाइंट्स पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा। पुलिस ने कहा है कि 31 दिसंबर को हरिद्वार में हरसोल्लास का माहौल रहता है और शांति बनाए रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। सुरक्षा के साथ‑साथ ट्रैफिक को सुचारू बनाए रखने के लिए कुछ मुख्य रूट डायवर्ट किए गए हैं, ताकि जाम और भीड़‑भाड़ की स्थितियाँ न उत्पन्न हों और श्रद्धालुओं तथा सैलानियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो एसएसपी ने जनता से विशेष रूप से तेज आवाज में डीजे न बजाने और नियमों का पालन करने की अपील की है। उनका कहना है कि “आनंद लेना जरूरी है, लेकिन दूसरों की सुविधा एवं कानून‑व्यवस्था का ध्यान रखते हुए कम आवाज पर भी नए साल का जश्न मनाया जा सकता है।”इस साल प्रशासन ने नए साल के अवसर पर भीड़‑प्रबंधन, पुलिस डिप्लॉयमेंट और ट्रैफिक डायवर्जन जैसे कई उपाय पहले से सक्रिय कर रखे हैं ताकि शहर में उत्सव के दौरान व्यवस्था शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनी रहे।
Comments (0)