एनडीबीआर प्रशासन अब भालू प्रभावित ज्योतिर्मठ नगर क्षेत्र में बढ़ रही भालू की आबादी वाले इलाकों में घुसने और उत्पात मचाने की घटना को कम करने के लिए भालू प्रबन्धन कॉन्सेप्ट के तहत युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है
एनडीबीआर प्रशासन अब भालू प्रभावित ज्योतिर्मठ नगर क्षेत्र में बढ़ रही भालू की आबादी वाले इलाकों में घुसने और उत्पात मचाने की घटना को कम करने के लिए भालू प्रबन्धन कॉन्सेप्ट के तहत युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है, नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क ज्योर्तिमठ के वन क्षेत्र अधिकारी गौरव नेगी ने बताया कि विभाग की QRT गश्त टीम को आधुनिक उपकरणों से लैस करते हुए भालू प्रभावित इलाकों में गश्त पर भेजा जा रहा है
आधुनिक तकनीक से किया जा रहा प्रबंधन
पहली प्राथमिकता ये है कि भालुओं को बिना नुकसान पहुंचाए आबादी वाले इलाकों से बाहर निकाला जाए, जिसके लिए पार्क प्रशासन की QRT टीम ने भालू प्रभावित नरसिंह मंदिर क्षेत्र में वन्य जीवों और पशु घुसपैठ का पता लगाने और उसे रोकने की सोलर पावर से लैस प्रणाली ANIDERS (Animal Intrusion Detection and Repellent System) स्थापित किया गया है ताकि मानव वन्य जीव संघर्ष को बिना किसी हानि के कम किया जा सके वहीं भालुओं को आबादी वाले इलाकों से बाहर करने के लिए भालू प्रबन्धन की नई योजना के तहत मिर्च एवं कछुवा छाप मिक्स की मशाल का धुंआ एवं ANIDER प्रयोग में लाया गया है अब ये प्रयोग कितना कारगर साबित होगा ये आने वाले समय में पता लग जाएगा फिलहाल डीएफओ नन्दा देवी राष्ट्रीय पार्क के दिशा निर्देशन में पार्क प्रशासन की पूरी टीम QRT गश्त टीम के साथ भालू प्रभावित इलाकों में भालू प्रबन्धन की नई तकनीकों को आजमाते हुए भालुओं को आबादी वाले इलाकों से बाहर निकालने की कयावद में जुटी हुई है
Comments (0)