सीएम योगी ने माघ मेला को लेकर बड़ा निर्देश दिया है। उन्होंने साफ कहा कि मुख्य स्नान पर्वों के दौरान किसी भी तरह का VIP प्रोटोकॉल लागू नहीं होगा।
प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेला–2026 की तैयारियों को लेकर राज्य के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने साफ और सख्त निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने कहा कि माघ मेला केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि आस्था, व्यवस्था और प्रशासनिक जिम्मेदारी का बड़ा उदाहरण है।
माघ मेला में VIP प्रोटोकॉल नहीं होगा
इसके साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया है कि मुख्य स्नान पर्वों पर किसी भी तरह का VIP प्रोटोकॉल नहीं होगा, ताकि आम श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 31 दिसंबर तक सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएं, और संबंधित प्रमुख सचिव, सचिव तथा एडीजी कानून-व्यवस्था स्वयं मौके पर जाकर व्यवस्थाओं की समीक्षा करें।
माघ मेला में कुल 44 दिनों तक चलेगा
आपको बता दें कि, प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेला-2026, 3 जनवरी से 15 फरवरी 2026 तक कुल 44 दिनों तक चलेगा, जिसमें 12 से 15 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। इस बार मेला क्षेत्र को बढ़ाकर 800 हेक्टेयर किया गया है और घाटों की लंबाई में 50% की बढ़ोतरी की गई है।
AI आधारित सर्विलांस से होगी मेला की सुरक्षा
भीड़ और सुरक्षा प्रबंधन के लिए AI आधारित सर्विलांस, रियल टाइम मॉनिटरिंग, सीसीटीवी कैमरे और हाईटेक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक पहली बार माघ मेले में ऐप आधारित बाइक टैक्सी, QR कोड सिस्टम और डिजिटल सुविधाएं भी शुरू की जा रही हैं। सीएम योगी ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने, स्वच्छता, जीरो लिक्विड डिस्चार्ज, और गंगा-यमुना की पवित्रता बनाए रखने पर खास जोर दिया। स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिए 16,650 शौचालय 3300 सफाई मित्र 24×7, अस्पताल, एंबुलेंस और मेडिकल कैंप तैनात किए जाएंगे।
अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई हो
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ- साफ शब्दों में आगे कहा कि अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई हो और ट्रैफिक व भीड़ नियंत्रण के लिए बहुस्तरीय योजना लागू की जाए। राज्य के मुखिया का कहना था कि माघ मेला-2026 ऐसा आयोजन बने, जहां आस्था, सुरक्षा, स्वच्छता और तकनीक का संतुलन साफ नजर आए।
Comments (0)