नई दिल्ली, भारत की मजबूत वृद्धि के चलते पूंजी तक पहुंच और कर लाभ के लिए विदेश जाने वाले स्टार्टअप अब ‘घर' लौट रहे हैं। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यह बात कही है। वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि डिजिटल अर्थव्यवस्था के साथ ही कृत्रिम मेधा (एआई) जैसी उभरती प्रौद्योगिकियां और डेटा सेंटर भविष्य में भारत की वृद्धि की कुंजी हैं। बर्थवाल भारत में विभिन्न निवेश अवसरों को प्रदर्शित करने के लिए वाणिज्य मंत्रालय द्वारा सिंगापुर में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
सिंगापुर में समृद्धि के लिए हिंद-प्रशांत आर्थिक मसौदा (आईपीईएफ) स्वच्छ अर्थव्यवस्था निवेशक मंच के उद्घाटन के मौके पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। बर्थवाल ने इस बात पर जोर दिया कि कैसे भारत की वृद्धि दर अन्य उभरती बाजार अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में लगभग दोगुनी है। मंत्रालय ने शुक्रवार को बयान में कहा, ‘‘बर्थवाल ने बताया कि मजबूत वृद्धि रिवर्स फ्लिपिंग को बढ़ावा दे रही है। भारतीय स्टार्टअप, जो कभी पूंजी तक पहुंच और कर लाभ के लिए विदेश चले गए थे, अब स्वदेश लौट रहे हैं।''
भारत की मजबूत वृद्धि के चलते पूंजी तक पहुंच और कर लाभ के लिए विदेश जाने वाले स्टार्टअप अब ‘घर' लौट रहे हैं। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यह बात कही है।
Comments (0)