आज यानी 23 जुलाई मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पूर्ण बजट 2024-25 को पेश कर रही हैं। मोदी सरकार 3.0 का ये पहला बजट पेश किया जा रहा है। जबकि, एक अंतरिम बजट 2024 भी रहा है। चुनावी वर्ष में अंतरिम बजट को वोटिंग से पहले पेश किया जाता है। इस बार पूर्ण बजट भी सीतारमण पेश कर रही हैं। इस तरह से निर्मला सीतारमण की ओर से रिकॉर्ड बनाते हुए 7वीं बार बजट पेश किया जा रहा है। इसमें विकसित भारत की रणनीति का भी खुलासा होगा। अर्थव्यवस्था में मांग बढ़ाने ठोस कदम उठाए जा सकते हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने युवाओं को खास तौहफा दिया है।
युवाओं के लिए क्या रहा स्पेशल
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पीएम पैकेज के हिस्से के रूप में योजनाओं के जरिए रोजगार लिंक्ड स्किलिंग का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि ये योजनाएं ईपीएफओ में एनरोलमेंट पर आधारित होंगी और फोकस पहली बार के एम्प्लॉईज पर रहेगा। पहली बार के कर्मचारियों को सभी औपचारिक सेक्टर्स में वर्कफोर्स का हिस्सा बनने पर एक महीने का भत्ता दिया जाएगा। 15,000 रुपये तक एक महीने के वेतन का डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (डीबीटी) तीन किस्तों में किया जाएगा। इस लाभ के लिए एलिजिबिलिटी लिमिट 1 लाख रुपये प्रति माह सैलरी रहेगी। इससे करीब 2.1 लाख युवाओं को फायदा मिलेगा। अनसिक्योरड एजुकेशन लोन 10 लाख तक देशी संस्थानों में पढ़ने के लिए मिलेगा। युवाओं को स्किल ट्रेनिग दी जाएगी। बजट में इसके लिए 2 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया गया।बजट में तय की गईं 9 प्राथमिकताएं-
1. कृषि क्षेत्र में उत्पादकता और लचीलापन
2. रोजगार और स्किल डेवलपमेंट
3. समावेशी मानव संसाधन विकास और सामाजिक न्याय
4. उत्पादन और सेवाएं
5. शहरी विकास
6. ऊर्जा सुरक्षा
7. इन्फ्रास्ट्कक्चर
8. इनोवेशन, रिसर्च व डेवलपमेंट
9. अगली पीढ़ी के सुधार
Comments (0)