भले ही रिलायंस इंडस्ट्रीज देश की सबसे बड़ी कंपनी हो, उनके चेयरमैन एशिया के सबसे अमीर कारोबारी हों. दूसरी ओर गौतम अडानी भले ही अपने पैर देश के हर सेक्टर में पसार रहे हों और एशिया के दूसरे सबसे अमीर कारोबारी हों, लेकिन एक जगह ऐसी भी जहां पर टाटा के सामने उनके ग्रुप कहीं नहीं ठहरते हैं. यहां जगह पर टाटा का सिक्का चलता है. ये मामला है ब्रांड का. टाटा ग्रुप ने भारत के सबसे मूल्यवान ब्रांड के रूप में अपना स्थान बरकरार रखा है. वहीं दूसरी ओर इन्फोसिस और एचडीएफसी ग्रुप देश में दूसरे और तीसरे नंबर के ब्रांड हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर ऐसी कौन सी रिपोर्ट आई है, जिसमें टाटा ग्रुप का दमखम साफतौर पर देखने को मिल रहा है.
भले ही इंडियन और ग्लोबल रिच लिस्ट में टाटा का नाम ना हो, उसके बाद भी ना सिर्फ भारत, एशिया बल्कि पूरी दुनिया में उनका कद कई हाई नेटवर्थ इंडिविजुअल्स से काफी ऊपर है. टाटा के आगे कई नाम अपने आप धराशाई हो जाते हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर टाटा का सिक्का कहां चलता है?
Comments (0)