भारतीय रिजर्व बैंक को एक धमकी भरा ईमेल आया है. इस मेल में दावा किया गया है कि RBI के दक्षिण मुंबई की बिल्डिंग में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) लगा दिया गया है. इस बात की जानकारी आज एक पुलिस अधिकारी द्वारा दी गई है.
RBI गवर्नर की मेल आईडी पर आया धमकी भरा ईमेल
RBI को यह धमकी भरा मेल RBI के गवर्नर संजय मल्होत्रा के आधिकारिक ईमेल एड्रेस पर आया है, जिसके बाद से बैंक के अधिकारियों ने इस बात की सूचना पुलिस के दी. RBI को भेजे गए इस मेल के बारे में अभी तक पुलिस कुछ पता नहीं लगा पाई है. आपको बता दें कि कुछ ही दिन पहले संजय मल्होत्रा RBI के 26वें गवर्नर के रूप में नियुक्त हुए हैं. इससे पहले RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास थे. संजय मल्होत्रा के पास यह धमकी भरा ईमेल उनके कार्यकाल संभालने के कुछ ही दिनों बाद आया है.
पुलिस ने की RBI बिल्डिंग की तलाश
RBI को इस मेल के आने के बाद पुलिस द्वारा तलाशी करने पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है. यह मामला दक्षिण मुंबई के माता रमाबाई अंबेडकर मार्ग पुलिस थाने में दर्ज कराया गया, जिसके बाद से जांच शुरू हो गई है.
Comments (0)