प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों के मुकाबले पिछड़ने वाली सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL के दिनों में सुधार आ रहा है। हाल के कई महीनों में कंपनी के सब्सक्राइबर्स की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। जब जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया जैसी प्राइवेट कंपनियों ने हाल ही में टैरिफ बढ़ाए, तब बड़ी संख्या में ग्राहक बीएसएनएल की सेवाओं की ओर आकर्षित हुए हैं।
टेलिकॉम रेगुलेटर ट्राई द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, बीएसएनएल के कस्टमर बेस में पिछले दो महीनों में लगातार वृद्धि हो रही है। इसका प्रमुख कारण कम टैरिफ और 4जी सर्विसेज का 'सॉफ्ट लॉन्च' है, जिसने ग्राहकों को बीएसएनएल की ओर खींचने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
जुलाई में बीएसएनएल ने करीब 30 लाख नए ग्राहक जोड़े जबकि रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया सहित अन्य सभी कंपनियों के यूजर्स की संख्या में गिरावट आई। एयरटेल ने 17 लाख, वोडा आइडिया में 14 लाख और जियो में लगभग 8 लाख यूजर गंवाए। अगस्त में भी बीएसएनएल ही एकमात्र ऐसी कंपनी थी जिसके ग्राहकों की संख्या में तेजी आई। बीएसएनएल ने इस महीने 25 लाख नए ग्राहक जोड़े। इस दौरान जियो ने 40 लाख, एयरटेल ने 24 लाख और वोडा आइडिया ने 19 लाख यूजर्स गंवाए।
प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों के मुकाबले पिछड़ने वाली सरकारी टेलिकॉम कंपनी BSNL के दिनों में सुधार आ रहा है। हाल के कई महीनों में कंपनी के सब्सक्राइबर्स की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है।
Comments (0)