प्लैटिनम और दूसरी धातुएं मिलाकर बनाई गई चीजों की आड़ में कम आयात शुल्क चुकाकर गोल्ड इंपोर्ट किया जा रहा है। इन अलॉय प्रोडक्ट्स को गलाकर सोना निकाला जा रहा है और उसे डिस्काऊंट पर बेचा जा रहा है। इससे सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है।
इस शिकायत के साथ ऑल इंडिया जूलर्स एंड गोल्डस्मिथ फैडरेशन (AIJGF) ने कॉमर्स मिनिस्ट्री को पत्र लिखकर मांग की है कि जिन चीजों में 5 प्रतिशत से अधिक गोल्ड मिला हो, उनके लिए गोल्ड कंटैंट के हिसाब से अलग इंपोर्ट ड्यूटी तय की जाए
हाल के दिनों में प्लैटिनम अलॉय का इंपोर्ट काफी बढ़ा है, जिसमें असल में 88 प्रतिशत तक गोल्ड मिला होता है। गोल्ड पर इंपोर्ट ड्यूटी 15 प्रतिशत है लेकिन ऐसे अलॉय पर 5 प्रतिशत है।यह टैरिफ रैगुलेशंस को किनारे करने वाली बात है। इससे सरकार को रैवेन्यू लॉस भी हो रहा है।"
प्लैटिनम और दूसरी धातुएं मिलाकर बनाई गई चीजों की आड़ में कम आयात शुल्क चुकाकर गोल्ड इंपोर्ट किया जा रहा है। इन अलॉय प्रोडक्ट्स को गलाकर सोना निकाला जा रहा है और उसे डिस्काऊंट पर बेचा जा रहा है।
Comments (0)