आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला है. अनन्या बिड़ला ने अपना करियर बतौर सिंगर और म्यूजिशियन के तौर पर बनाया है. इसके अलावा वो फैमली बिजनेस भी संभालती है. अनन्या काफी लैविश लाइफ जीती हैं.
आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला की बेटी अनन्या बिड़ला है. अनन्या बिड़ला ने अपना करियर बतौर सिंगर और म्यूजिशियन के तौर पर बनाया है. इसके अलावा वो फैमली बिजनेस भी संभालती है. अनन्या काफी लैविश लाइफ जीती हैं. वो आज के समय में लोगों के बीच सोशल मीडिया के माध्यम से काफी पॉपुलर भी है. इसके साथ ही अनन्या ग्रामीण महिलाओं की मदद भी करती हैं. इसके लिए उन्होंने माइक्रोफाइनेंस नाम की कंपनी भी बनाई है.
70 से अधिक ब्रांच हैं
इसकी शुरुआत उन्होंने 17 साल की उम्र में ही कर दी थी. आज के समय में देश के 4 राज्यों में इस कंपनी की करीब 70 से अधिक ब्रांच हैं. इसके साथ ही उनको बेस्ट स्टार्टअप का खिताब भी मिल चुका है. आदित्य बिरला फैशन एंड रिटेल ने अनन्या बिरला और आर्यमान बिरला को बोर्ड में शामिल करते हुए डायरेक्टर पद पर नियुक्त किया है. वो ई-कॉमर्स कंपनी क्यूरोकार्ट की फाउंडर और सीईओ हैं. अनन्या बिड़ला के पास 1 लाख करोड़ रुपए की दौलत है.
425 करोड़ रुपए का घर
कुमार मंगलम बिड़ला ने आदित्य बिड़ला ग्रुप को एक वैश्विक यूनिट में बदल दिया, जो दुनियाभर में 200,000 से अधिक कर्मचारियों के साथ 36 से अधिक देशों में काम कर रहा है. आज के समय में आधा से अधिक राजस्व अंतरराष्ट्रीय मार्केट से आता है. उनकी बेशकीमती संपत्ति में से एक उनका घर जटिया हाउस है. जो मुंबई के कुलीन मालाबार हिल इलाके में समुद्र के सामने स्थित एक हवेली है. 2018 में 425 करोड़ रुपए में खरीदी गई यह 31,495 वर्ग फीट की संपत्ति भारत में सबसे महंगी आवासीय डील में से एक है.
Comments (0)