करीब 27 साल बाद दिल्ली में भाजपा सरकार के आने से जनता को महंगाई से राहत की उम्मीद है। इसके अलावा अन्य व्यवस्था में सुधार का इंतजार है।
कीमत में बढ़ोतरी की बात चली थी। ऐसे में कहा गया था कि सीएनजी के दाम 4 प्रतिशत तक बढ़ेंगे। वहीं, सीएनजी के रेट बढ़ने की खबरों पर ठप्पा लग चुका है।
1 रुपये की बढ़ोतरी
दिल्ली वालों के लिए सड़क पर गाड़ी चलाना अब महंगा हो सकता है। दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली में सीएनजी के रेट बढ़ चुके हैं। जी हां, सीएनजी के रेट में 1 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में सीएनजी की कीमत बढ़ोतरी के बाद 76.09 रुपये प्रति लीटर हो गई है।
घर बैठे ऐसे चेक करें सीएनजी के नए रेट
रोजाना सुबह 6 बजे ऑयल कंपनी द्वारा सीएनजी की कीमतों का संशोधन किया जाता है। जरूरी नहीं है कि इस दौन सीएनजी रेट घटाए या बढ़ाए जाए। आप रोजाना सीएनजी के नए रेट घर बैठे जान सकते हैं। इसके लिए फोन से प्रसिद्ध ऑयल कंपनी के ऑफिशियल नंबर पर SMS करके जानकारी हासिल कर सकते हैं।
- इंडियन ऑयल के यहां सीएनजी रेट जानने के लिए 224992249 नंबर पर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर SMS भेजें।
- Hindustan Petroleum के ग्राहक 9222201122 नंबर पर HPPrice और अपने शहर का कोड लिखकर SMS सेंड कर सकते हैं।
- Bharat Petroleum के ग्राहक 9223112222 नंबर पर RSP और अपने शहर का कोड लिखकर SMS कर दें।
Comments (0)