2000 रुपए के नोटों को लेकर आरबीआई पहले ही वापसी की घोषणा कर चुका है लेकिन इस बीच एक खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि मार्च 2026 से 500 रुपए के नोट भी चलन से बाहर हो जाएंगे और धीरे-धीरे एटीएम से हटाए जाएंगे।
2000 रुपए के नोटों को लेकर आरबीआई पहले ही वापसी की घोषणा कर चुका है लेकिन इस बीच एक खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि मार्च 2026 से 500 रुपए के नोट भी चलन से बाहर हो जाएंगे और धीरे-धीरे एटीएम से हटाए जाएंगे। इस पर सरकार की ओर पीआईबी ने फैक्ट चेक कर लोगों का कन्फ्यूजन दूर किया है और इस खबर को फर्जी करार दिया है।
तेजी से वायरल हो रहा यह मैसेज
सोशल मीडिया, खासकर व्हाट्सएप पर एक भ्रामक संदेश तेजी से फैल रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने सभी बैंकों को निर्देश दिए हैं कि वे 30 सितंबर 2025 तक अपने एटीएम से 500 रुपए के नोट निकालना बंद कर दें। इस संदेश में कहा गया है कि 75% एटीएम से 500 रुपए के नोट हटाए जाएंगे और 31 मार्च 2026 तक 90% एटीएम से पूरी तरह हटा दिए जाएंगे। इसके बाद एटीएम से केवल 100 और 200 रुपए के नोट ही निकलेंगे। लोगों को यह सलाह दी जा रही है कि वे अपने पास मौजूद 500 रुपए के नोट जल्द से जल्द खर्च करना शुरू कर दें।
PIB ने बताया फर्जी
PIB फैक्ट चेक ने इस वायरल मैसेज को पूरी तरह फर्जी बताया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि रिजर्व बैंक ने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया है और 500 रुपए के नोट पूरी तरह वैध हैं। लोग इन्हें बिना किसी चिंता के उपयोग कर सकते हैं। PIB ने जनता से अपील की है कि किसी भी अफवाह या संदेश को आगे बढ़ाने से पहले उसकी सच्चाई की जांच ज़रूर करें और भ्रामक सूचनाओं से सावधान रहें।
Comments (0)