अब ATM से पैसे निकालना और बैलेंस चेक करना थोड़ा और महंगा होने वाला है. दरअसल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ATM इंटरचेंज फीस बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. ऐसे में 1 मई से फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन जैसे कैश निकालने की फीस 2 रुपये और नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन जैसे बैलेंस चेक करने की फीस 1 रुपये बढ़ जाएगी. यानी अब कैश निकालने की इंटरचेंज फीस 17 रुपये से बढ़कर 19 रुपये और बैलेंस चेक करने की फीस 6 रुपये से बढ़कर 7 रुपये हो जाएगी
अब ATM से पैसे निकालना और बैलेंस चेक करना थोड़ा और महंगा होने वाला है. दरअसल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने ATM इंटरचेंज फीस बढ़ाने की मंजूरी दे दी है. ऐसे में 1 मई से फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन जैसे कैश निकालने की फीस 2 रुपये और नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन जैसे बैलेंस चेक करने की फीस 1 रुपये बढ़ जाएगी. यानी अब कैश निकालने की इंटरचेंज फीस 17 रुपये से बढ़कर 19 रुपये और बैलेंस चेक करने की फीस 6 रुपये से बढ़कर 7 रुपये हो जाएगी.
क्या है इंटरचेंज फीस?
ATM इंटरचेंज फीस वो चार्ज है जो एक बैंक दूसरे बैंक को तब देता है, जब आप उसके ATM का इस्तेमाल करते हैं. ये फीस ट्रांजैक्शन का हिस्सा होती है और अक्सर कस्टमर के बिल में जुड़ जाती है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने 13 मार्च को बैंकों को इस बदलाव की सूचना दी थी. NPCI ने RBI से फीस बढ़ाने की इजाजत मांगी थी, जिसे अब हरी झंडी मिल गई है.
Comments (0)