भारतीय शेयर बाजार की चाल आज एशियाई और अमेरिकी संकेतों से भी प्रभावित हुई है। वैश्विक बाजारों में मिला-जुला माहौल रहा।
भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार सुबह की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ की, जिसमें सेंसेक्स लगभग 100 अंकों की छलांग लगाकर 82,500 के पास पहुंच गया, जबकि निफ्टी भी करीब 30 अंक चढ़कर 25,150 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
भारतीय शेयर बाजार की चाल आज एशियाई और अमेरिकी संकेतों से भी प्रभावित हुई है। वैश्विक बाजारों में मिला-जुला माहौल रहा।
एशियाई बाजार
जापान का Nikkei 0.45% चढ़कर 38,385 पर
कोरिया का Kospi 0.66% ऊपर 2,890 पर
हांगकांग का Hang Seng 0.84% गिरकर 24,366 पर
चीन का Shanghai Composite 0.53% फिसलकर 3,402 पर
अमेरिकी बाजार
Dow Jones 0.25% ऊपर 42,866 पर बंद
NASDAQ Composite 0.63% और S&P 500 0.55% की तेजी के साथ बंद
Comments (0)