भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने नई फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत के साथ ही टोल टैक्स की दरें बढ़ा दी हैं। टोल टैक्स में करीब 5 से 10 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है।
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने नई फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत के साथ ही टोल टैक्स की दरें बढ़ा दी हैं। टोल टैक्स में करीब 5 से 10 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है। जो 31 मार्च की आधी रात (एक अप्रैल) से लागू होंगी। साल की शुरुआत के साथ ही लगभग सभी टोल टैक्स पर शुल्क बढ़ाने का काम शुरू हो गया है।
इस बदलाव से दिल्ली से मथुरा के बीच यात्रा करने वाले हल्के वाहनों को अब दोतरफा यात्रा पर 10 रुपये ज्यादा टोल टैक्स चुकाना होगा। इसमें कार, जीप आदि वाहन शामिल हैं। इसके अलावा स्थानीय लोगों को भी मासिक पास के लिए अब हर महीने 10 रुपये ज्यादा देने पड़ेंगे। राहत की बात ये है कि फरीदाबाद के बदरपुर बॉर्डर स्थित टोल प्लाजा पर फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है, क्योंकि इस टोल प्लाजा पर हर साल सितंबर में टोल रेट्स अपडेट होते हैं।
दिल्ली-आगरा हाईवे पर पलवल जिले के गदपुरी टोल और कोसी कलां-करमन बॉर्डर पर स्थित टोल प्लाजा पर पांच प्रतिशत टोल टैक्स बढ़ा दिया गया है। इसका असर उन यात्रियों पर पड़ेगा जो फरीदाबाद होते हुए मथुरा, वृंदावन, कोकिलावन, गोवर्धन और आगरा की यात्रा करते हैं। एक आंकड़े के अनुसार टोल टैक्स बढ़ने से करीब करीब 44 हजार वाहन चालक प्रभावित होंगे।
44 हजार से ज्यादा वाहन चालक होंगे प्रभावित
एनएचएआई की मानें तो पलवल स्थित गदपुरी टोल प्लाजा से प्रतिदिन करीब 44 हजार से ज्यादा छोटे बड़े वाहन गुजरते हैं। गदपुरी टोल प्लाजा के अलावा कोसी कलां-करमन बॉर्डर पर भी टोल प्लाजा है। एनएचएआई ने यहां भी टोल टैक्स बढ़ा दिया है। इसके साथ ही 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वाले गांव के लोगों के मासिक पास में भी 10 रुपये बढ़ाए गए हैं।
Comments (0)