भारत का स्मार्टफोन बाजार जुलाई-सितंबर तिमाही में 6 प्रतिशत बढ़कर 4.6 करोड़ यूनिट पर पहुंच गया है। इंटरनेशनल डेटा कॉरपोरेशन (IDC) की रिपोर्ट के मुताबिक इस तिमाही में Vivo सबसे आगे रहा और टॉप-10 ब्रांड्स में आईक्यू ने सबसे ज्यादा ग्रोथ रेट दर्ज की। रिपोर्ट के अनुसार, चीनी कंपनियों का बाजार में दबदबा बना रहा और प्रमुख ब्रांड्स ने मिलकर लगभग 72 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल की। रिपोर्ट के अनुसार, “भारतीय स्मार्टफोन बाजार में लगातार पांचवीं तिमाही में वृद्धि हुई है।
Apple के लिए रहा सबसे बड़ा तिमाही प्रदर्शन
2024 की तीसरी तिमाही में भारत में स्मार्टफोन बिक्री 4.6 करोड़ यूनिट तक पहुंच गई, जो सालाना आधार पर 5.6 प्रतिशत की वृद्धि है। IDC के ग्लोबल मोबाइल फोन ट्रैकर के अनुसार, इस तिमाही में Apple ने 8.6 प्रतिशत और सैमसंग ने 12.3 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी हासिल की। Apple ने 40 लाख यूनिट के साथ अपनी सबसे बड़ी तिमाही दर्ज की, जिसमें आईफोन-15 और आईफोन-13 सबसे अधिक बिके। इसके परिणामस्वरूप, एप्पल और सैमसंग की हिस्सेदारी में और अंतर आया।
प्रीमियम स्मार्टफोन्स में जबरदस्त वृद्धि
रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में 86 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई और उनकी हिस्सेदारी एक वर्ष पहले के 2 प्रतिशत से बढ़कर 4 प्रतिशत हो गई। प्रमुख प्रीमियम मॉडल में आईफोन 15/13/14, गैलेक्सी एस23 और वनप्लस 12 शामिल थे। प्रीमियम सेगमेंट में Apple की हिस्सेदारी सालाना आधार पर बढ़कर 71 प्रतिशत हो गई, जबकि सैमसंग की हिस्सेदारी एक साल पहले के 30 प्रतिशत से घटकर 19 प्रतिशत रह गई।
5G स्मार्टफोन्स की एवरेज प्राइस में कमी
शुरुआती प्रीमियम सेगमेंट (16,000 रुपये से 35,000 रुपए) में पिछले वर्ष की तुलना में 42 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि देखी गई और इस सेगमेंट का कुल बिक्री में योगदान 28 प्रतिशत रहा।
Comments (0)