त्योहारी सीजन में बाजारों में रौनक वापस लौट आई है। नवरात्रि के दौरान कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, कपड़े और फैन्सी आइटम सहित विभिन्न उत्पादों की बिक्री में अच्छी वृद्धि देखने को मिली है। अब कारोबारियों को करवा चौथ, धनतेरस और दिवाली जैसे त्योहारों से काफी उम्मीदें हैं। करवा चौथ का पर्व 20 अक्तूबर को मनाया जाएगा, जो विवाहित महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है। इस मौके पर दिल्ली और देश के बाजारों में लगभग 22 हजार करोड़ रुपए के कारोबार की संभावना है, जो पिछले साल के 15 हजार करोड़ रुपए से अधिक का आंकड़ा दर्शाता है।
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल अभियान के तहत करवा चौथ पर लोग भारत में तैयार किए गए सामान को खरीदने पर जोर दे रहे हैं। पिछले दो दिनों से देश के बाजारों में इस पर्व की खरीदारी को लेकर जोश बना हुआ है। कपड़ों, ज्वैलरी से लेकर श्रृंगार-कॉस्मेटिक्स का सामान, गिफ्ट आइट्म्स, पूजा के आइटम्स की जमकर शॉपिंग की जा रही है।
त्योहारी सीजन में बाजारों में रौनक वापस लौट आई है। नवरात्रि के दौरान कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, कपड़े और फैन्सी आइटम सहित विभिन्न उत्पादों की बिक्री में अच्छी वृद्धि देखने को मिली है।
Comments (0)