अगर आप भी लंबे समय से सोना खरीदने का प्लान बना रहे थे लेकिन लगातार बढ़ती कीमतों ने आपके कदम रोक दिए थे, तो अब आपके लिए बेहतरीन मौका है। अमेरिका और चीन के बीच हुई अहम ट्रेड डील के चलते भारत में सोने के दामों में गिरावट दर्ज की गई है।
अगर आप भी लंबे समय से सोना खरीदने का प्लान बना रहे थे लेकिन लगातार बढ़ती कीमतों ने आपके कदम रोक दिए थे, तो अब आपके लिए बेहतरीन मौका है। अमेरिका और चीन के बीच हुई अहम ट्रेड डील के चलते भारत में सोने के दामों में गिरावट दर्ज की गई है। निवेशकों से लेकर शादी-ब्याह के खरीदारों तक, सबके चेहरे इस राहत भरी खबर से खिल उठे हैं।
कमजोर वैश्विक मांग के बीच सोना 1,800 रुपए गिरकर 95,050 रुपए प्रति 10 ग्राम पर
राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बृहस्पतिवार को सोने की कीमत 1,800 रुपए गिरकर 95,050 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,800 रुपए गिरकर 94,600 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रह गई। बुधवार को 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 96,850 रुपए और 96,400 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
Comments (0)