पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ट्रेड वॉर छेड़ दी है. भारत सरकार ने पाकिस्तानी इंपोर्ट पर बैन लगा दिया है, जिसमें सेंधा नमक भी है. क्या इसका असर भारत के कारोबारियों पर भी पड़ेगा.
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार पूरे एक्शन मोड में हैं. सरकार ने अब पाकिस्तान से आने वाले सामानों पर पूरी तरीके से रोक लगा दी है. भारत ने पाकिस्तानी आयात पर पूरे तरीके से बैन लगा दिया, जिसमें सेंधा नमक भी शामिल है. लेकिन क्या आपको पता है कि भारत की ओर पाक से इंपोर्ट बैन करने से भारत के कारोबारियों का करोड़ों रुपये का नुकसान होगा.
भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के पड़ोसी मुल्क हैं. इन दोनों देशों से आपस में कई सारी चीजों का इंपोर्ट एक्सपोर्ट होता है. हालांकि, अब भारतीय सरकार ने पाक ट्रेड पर रोक लगा दी. भारत में पाकिस्तान से हिमालयी रॉक सॉल्ट जिसे सेंधा नमक कहते हैं. उसका इंपोर्ट खूब होता है. पाकिस्तान से करीब-करीब हर साल 74,450 टन सेंधा नमक भारत आता है, लेकिन इस बैन के बाद जितना पाकिस्तान को नुकसान होगा. उतना ही भारत को भी होगा.
पाकिस्तान में सेंधा नमक 2-3 रुपये किलो है. उसे भारत के व्यापारी वहां से मंगा कर करीब-करीब 60-70 रुपये किलो में बेचते हैं. भारत में व्रत और आयुर्वेदिक उपयोग के लिए इस्तेमाल होने वाला सेंधा नमक असल में पाकिस्तान के खेवड़ा की खदानों से आता है. जिसके आयात पर भारत सरकार ने रोक लगा दी है.
Comments (0)