मध्यप्रदेश के धार जिले के पीथमपुर में यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा जलाने का विरोध कर रहे लोगों से कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। कलेक्टर ने प्रदर्शनकरियों से कहा – आप लोग कानून व्यवस्था हाथ में नहीं ले, प्रशासन द्वारा आपकी बातें गंभीरता से सुनी जाएगी। कचरे का निस्तारण सभी को विश्वास में लेकर किया जाएगा। जो लोग कानून व्यवस्था भंग करेंगे, जन और माल हानि करेंगे उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
माहौल तनावपूर्ण बना हुआ
बता दें कि धार जिले के पीथमपुर औद्योगिक क्षेत्र में भोपाल गैसकांड का जहरीला कचरा जलाने की तैयारी की जा रही है। जहरीला कचरा जलाने के विरोध में राजनीतिक दलों के अलावा नगरवासी भी विरोध कर रहे हैं। वहां के नागरिक बीते 24 घंटे से बस स्टैंड में आमरण अनशन पर बैठे है। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस मांग को लेकर आज नगर बंद का आह्वान किया गया है। बंद के दौरान विरोध प्रदर्शन करने भीड़ सड़क पर उतर आई। भीड़ को नियंत्रित करने पुलिस को लाठियां चलानी पड़ी। वहां माहौल नियंत्रण में किंतु तनावपूर्ण बना हुआ है।
कांग्रेस ने विरोध जताया
इस मामले का कांग्रेस ने भी विरोध जताया है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इंदौर में पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन मिलकर इस कचरे को पीथमपुर में जलाए जाने पर चिंता व्यक्त करते हुए इस पर आगे बात करने की बात कही है। वहीं बीजेपी ने लोगों को समझाने की जिम्मेदारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को सौंपी थी, जहां उन्होंने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करके और सुप्रीम कोर्ट के आदेश और वैज्ञानिक रिपोर्ट्स के साथ-साथ परीक्षण के नतीजों की जानकारी भी दी है, जबकि सीएम मोहन यादव ने भी इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। लेकिन फिलहाल शहर में यह मामला गर्मा गया है।
Comments (0)