जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में इस सर्दी की सबसे ठंडी रात दर्ज की गई, जहां न्यूनतम तापमान माइनस 5.1 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम विभाग के डायरेक्टर मुख्तार अहमद ने बताया कि यह इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान है।
अन्य शहरों में तापमान
- गुलमर्ग: -9.2°C
- पहलगाम: -8.6°C
- जम्मू: 7.1°C
- कटरा: 4.1°C
- बटोटे: 2.8°C
- बनिहाल: 3.7°C
- भद्रवाह: -3.4°C
ठंड और सूखे का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने 20 जनवरी तक ठंड और शुष्क मौसम का अनुमान जताया है। इस वजह से कश्मीर में जलाशयों में पानी की कमी का खतरा बढ़ गया है। ‘चिल्लई कलां’ नामक 40 दिन की सर्दी की अवधि, जो 21 दिसंबर से 30 जनवरी तक रहती है, इस बार कम बर्फबारी के कारण पहाड़ी जल स्रोत पर्याप्त नहीं भर पा रहे हैं।
गर्मियों में जल संकट का खतरा
श्रीनगर में इस मौसम की आधी अवधि तक पहली बर्फबारी नहीं हुई और सुबह की धूप भी तापमान बढ़ाने में नाकाम रही। विशेषज्ञों का कहना है कि कम बर्फबारी के चलते गर्मियों में जल संकट उत्पन्न होने की संभावना है।
Comments (0)