मध्यप्रदेश में कड़ाके की सर्दी का असर लगातार बना हुआ है। प्रदेश के बड़े हिस्से में घना कोहरा छाया हुआ है और कई इलाकों में तापमान 3 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है। शहडोल जिले का कल्याणपुरा प्रदेश का सबसे ठंडा क्षेत्र रिकॉर्ड किया गया है। पचमढ़ी, रायसेन, सीहोर, छिंदवाड़ा और मुरैना सहित कई जिलों में पौधों पर ओस जमने लगी है। मौसम विभाग के अनुसार जनवरी माह में ठंड का यह दौर आगे भी जारी रहेगा और अगले 2–3 दिनों में ठंड का असर और तेज हो सकता है।
2–3 दिन में तेज होंगी बर्फीली हवाएं
मौसम विभाग ने बताया कि हिमालय क्षेत्र के ऊपर एक सक्रिय वेस्टर्न डिस्टरबेंस मौजूद है, जिसके चलते उत्तर भारत से बर्फीली हवाएं चलेंगी। इससे मध्यप्रदेश में ठंड और बढ़ने की संभावना है। प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है। ग्वालियर, भिंड, मुरैना, शहडोल, श्योपुर, शिवपुरी, छतरपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, दतिया, पन्ना, सीधी, सतना, सिंगरौली, रीवा-मऊगंज, मैहर, अनूपपुर और उमरिया में दृश्यता काफी कम रही।
कल्याणपुर रहा सबसे ठंडा
भोपाल, इंदौर, राजगढ़, सीहोर, देवास, रायसेन और शाजापुर समेत कई जिलों में मध्यम कोहरा देखने को मिला। न्यूनतम तापमान की बात करें तो शहडोल जिले के कल्याणपुर में मंगलवार-बुधवार की रात तापमान 2.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो प्रदेश में सबसे कम रहा। इसके अलावा उमरिया में 3.9 डिग्री, राजगढ़ और खजुराहो में 4.5 डिग्री, शिवपुरी में 5 डिग्री, रीवा में 5.8 डिग्री, पचमढ़ी में 6.2 डिग्री, गुना में 6.4 डिग्री, रायसेन में 6.5 डिग्री, सतना में 6.6 डिग्री, दतिया में 6.9 डिग्री, छिंदवाड़ा में 7.8 डिग्री, खंडवा में 8 डिग्री और भोपाल व खरगोन में 8.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
Comments (0)