Indore: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ( ABVP) के पदाधिकारी प्रेस क्लब में मीडिया से हुए रूबरू हुए। यहां उन्होंने, हाल ही में संपन्न हुए अधिवेशन में लिए गए निर्णय के संबंध में पत्रकारों से चर्चा की। मालवा प्रांत के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी आज इंदौर में मीडिया से रूबरू हुए, जहां पर उन्होंने पिछले दिनों संपन्न हुए अधिवेशन में पास हुए प्रस्तावों पर चर्चा की, इस दौरान उन्होंने अधिवेशन में पास हुए दो प्रस्ताव को प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने को लेकर जानकारी दी। साथ ही लव जिहाद और नशे के कारोबार संबंधी जागरूकता अभियान चलाने की बात भी कही।
दरअसल, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मालवा प्रांत का 55वां प्रांत अधिवेशन धार जिले में पिछले दिनों संपन्न हुआ था, जिसमें 17 जिलों के कुल 934 कार्यकर्ता शामिल हुए थे, वही इस अधिवेशन में पास हुए दो प्रस्ताव की जानकारी देने आज मालवा प्रांत के पदाधिकारी मीडिया से रूबरू हुए, जहां पर उन्होंने बताया कि अधिवेशन में पास हुए दो प्रस्तावों के माध्यम से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कुछ प्रमुख मांगे सरकार के समक्ष रखी है।
प्रमुख मांगो में महाविद्यालय विश्वविद्यालय में अपर्याप्त अधोसंरचना होने के बावजूद विद्यार्थियों की बायोमेट्रिक अटेंडेंस लेने के निर्णय को वापस लिया जाना चाहिए, साथ ही बिना अनुमति कुछ कृषि कॉलेज में चल रहे पाठ्यक्रम रोक लगाने की मांग की, इसके साथ ही दूसरे प्रस्ताव के अनुसार जल्द ही विश्वविद्यालयों में लव जिहाद और नशा कारोबार के संबंध में जागरूकता अभियान चलाने की बात कही।
ये भी पढ़े- IOCL Recruitment: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 1760 पदों पर निकाली भर्ती, 12वीं पास करें अप्लाई
Comments (0)