CG News : राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन से ट्रैन में शॉर्ट सर्किट होने की खबर सामने आई है। शार्ट के चलते बोगी धुआ से भर गया। गनीमत रही कि रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में कर लिया।
जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर दुर्ग-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस खड़ी थी। शार्टसर्किट होने की वजह से बोगी धुआं ही धुआं भर गया। ट्रेन के बोगी नंबर जी-4 में शार्टसर्किट हुई है। सूचना पर रेलवे के अधिकारी तुरंत बोगी के पास पहुंचे। इस बोगी को अब अलग करके रवाना करने की तैयारी चल रही है। मौके पर रेलवे के अधिकारी मौजूद हैं। राहत और बचाव कार्य जारी है।
Comments (0)