MP Elections 2023: मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे यहां कई सीटों पर मुकाबला रोचक होता दिख रहा है। बालाघाट सीट की दिलचस्प स्थिति बनती जा रही है। यहां बाप-बेटी के बीच भी मुकाबला देखने को मिल सकता है।
बालाघाट विधानसभा सीट से बीजेपी ने मौसम को बनाया प्रत्याशी
आपको बता दें कि, इस विधानसभा सीट पर बीजेपी ने मौसम बिसेन को अपना प्रत्याशी घोषित कर रखा है। वहीं उनके पिता गौरीशंकर बिसेन ने भी इस सीट से निर्दलीय नॉमिनेशन फाइल कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, मौसम बिसेन की तबीयत ज्यादा खराब है इसलिए वह नामांकन नहीं कर पाईं। हालांकि वह चुनाव लडेंगे या नहीं, इसे लेकर स्थिति साफ नहीं है।
कौन हैं गौरीशंकर बिसेन
गौरीशंकर बिसेन बालाघाट सीट से 9 बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं। वह 9 में से 7 बार जीत हासिल करने में सफल रहे। इसके अलावा बिसेन 2 बार लोकसभा चुनाव (1998 औऱ 2004) में भी किस्मत आजमा चुके हैं और दोनों ही बार उन्हें जीत मिली। आपको बता दें कि, गौरीशंकर बिसेन पहली बार वर्ष 1985 में विधायक बने थे।
Comments (0)