रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लिए पुलिसिंग व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। राज्य सरकार ने रायपुर में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार 23 जनवरी से रायपुर जिले में पुलिस आयुक्त प्रणाली प्रभावी हो जाएगी।
करीब 19 लाख की आबादी वाले रायपुर शहर में अब 21 थानों को पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम के तहत शामिल किया गया है। वहीं, ग्रामीण क्षेत्र के 12 थानों में पूर्व की तरह पारंपरिक पुलिसिंग सिस्टम ही लागू रहेगा।
नई व्यवस्था के तहत राजधानी में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के साथ-साथ त्वरित निर्णय, बेहतर प्रशासनिक नियंत्रण और प्रभावी अपराध नियंत्रण का लक्ष्य रखा गया है। पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू होने से पुलिस को कई मामलों में मजिस्ट्रेटी शक्तियां भी प्राप्त होंगी, जिससे कार्रवाई में तेजी आएगी।
गृह विभाग के नोटिफिकेशन के साथ ही राजधानी रायपुर में नई पुलिस कमिश्नर प्रणाली की औपचारिक शुरुआत मानी जा रही है। यह कदम बढ़ती शहरी आबादी और कानून-व्यवस्था की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
Comments (0)