भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 48 रन की शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही और महज 27 रन पर उसके दो विकेट गिर गए। इसके बाद अभिषेक शर्मा ने कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ मिलकर पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 47 गेंदों में 99 रन की अहम साझेदारी करते हुए स्कोर को 126 तक पहुंचाया। सूर्यकुमार यादव 22 गेंदों में एक छक्का और चार चौकों की मदद से 32 रन बनाकर आउट हुए, जबकि अभिषेक शर्मा ने 35 गेंदों पर आठ छक्कों और पांच चौकों की मदद से 84 रन की विस्फोटक पारी खेली।
238 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया
इसके बाद हार्दिक पंड्या ने 25 रन का योगदान दिया, वहीं रिंकू सिंह ने शानदार फिनिश करते हुए 20 गेंदों में तीन छक्कों और चार चौकों की मदद से नाबाद 44 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से जैकब डफी और काइल जैमीसन सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने दो-दो विकेट झटके। भारतीय टीम ने सात विकेट के नुकसान पर 238 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए
लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम को शुरुआती झटके लगे और पारी की दूसरी ही गेंद पर डेवोन कॉनवे बिना खाता खोले आउट हो गए। इसके बाद रचिन रवींद्र भी सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ग्लेन फिलिप्स और टिम रॉबिनसन ने तीसरे विकेट के लिए 30 गेंदों में 51 रन जोड़कर पारी को संभालने की कोशिश की। रॉबिनसन 21 रन बनाकर आउट हुए, जब टीम का स्कोर 52 रन था और उसके तीन विकेट गिर चुके थे।
इसके बाद फिलिप्स ने मार्क चैपमैन के साथ 42 गेंदों में 79 रन की साझेदारी कर स्कोर को 131 तक पहुंचाया। फिलिप्स ने 40 गेंदों में छह छक्कों और चार चौकों की मदद से 78 रन की शानदार पारी खेली, जबकि चैपमैन ने 39 रन बनाए। डेरिल मिचेल (28) और कप्तान मिचेल सैंटनर (नाबाद 20) ने भी योगदान दिया, लेकिन टीम निर्धारित ओवरों में सात विकेट खोकर 190 रन ही बना सकी। भारत की ओर से वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे ने दो-दो विकेट हासिल किए, जबकि अर्शदीप सिंह, हार्दिक पंड्या और अक्षर पटेल को एक-एक सफलता मिली।
Comments (0)