ग्वालियर के एयर टर्मिनल का आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल शुभारंभ करेंगे।इस एयर टर्मिनल को पांच सौ करोड़ की लागत से बनाया गया है। डुमना एयरपोर्ट की खूबसूरत इमारत 10 मार्च को जनता के लिए खुल जाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 10 मार्च को जबलपुर एयरपोर्ट का शुभारंभ करेंगें। प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअली रूप से इसका शुभारंभ करेंगें।
रिकॉर्ड समय में बनाया
ग्वालियर के एयर टर्मिनल को रिकॉर्ड समय 16 माह में तैयार किया गया है। ग्वाेलियर विमानतल पर आयोजित समारोह में मध्यलप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ही मप्र के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, मप्र विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर मौजूद रहेंगे।
9811 करोड़ की 14 अन्य हवाई अड्डा परियोजनाओं का शुभारंभ भी होगा
राजमाता विजयाराजे सिंधिया टर्मिनल के साथ 9811 करोड़ की 14 अन्य हवाई अड्डा परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास होगा। महाराजपुरा स्थित एयर टर्मिनल देश में सबसे तेजी से बनने वाले एयरपोर्ट में शुमार है। एयर टर्मिनल साढ़े 16 माह में बनकर तैयार हुआ।
इंदौर और भोपाल के टर्मिनल से भी बड़ा
खास बात है कि यह इंदौर और भोपाल के टर्मिनल से भी बड़ा है। ग्वालियर शहर वर्तमान में हवाई मार्ग से देश के सात शहरों से जुड़ा हुआ है। नए एयर टर्मिनल से ए-320 और बोइंग 777 विमान उड़ान भर सकेंगे। साथ ही इस टर्मिनल पर एक बार में नौ एयरबस खड़ी होने की क्षमता है। यहां चार पार्किंग-वे, पांच रिमोट पार्किंग-वे के अलावा चार पार्किंग छोटे विमान और हेलीकाप्टर के लिए रहेंगे। करीब दो लाख वर्ग फीट से बना यह विमानतल मप्र का सबसे बड़ा विमानतल है।
यहां भी होंगे कार्यक्रम
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एमआइटीएस के प्रशासनिक खंड के लोकार्पण, माधवराव सिंधिया की जयंती के उपलक्ष्य में छत्री परिसर में आयोजित भजन संध्या में शामिल होंगे। जिला एवं सत्र न्यायालय भवन का निर्माण 115 करोड़ से अधिक लागत से हुआ है। एमआइटीएस में 16 करोड़ रूपए की लागत से प्रशासनिक खंड के भवन का निर्माण हुआ है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयर टर्मिनल के नवीन भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल 2.0) योजना के तहत अनुग्रह राशि का वितरण भी करेंगे। सिंगल क्लिक के जरिए प्रदेश भर के 30 हजार 591 प्रकरणों में 678 करोड़ रूपए सिंगल क्लिक से हितग्राहियों के खाते में पहुंचाई जाएगी। नवनिर्मित जिला एवं सत्र न्यायालय भवन का उद्घाटन दोपहर 3 बजे राज्यपाल मंगुभाई पटेल के मुख्य आतिथ्य में होगा।
Comments (0)