राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा, '24 घंटे चुनावी अलर्ट पर रहने वाली पार्टी भाजपा'। वहीं इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कांग्रेस पर कसा तंज। उन्होंने कहा, डूबती पार्टी को कौन देगा चंदा। लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है मध्य प्रदेश में चार चरणों में चुनाव होने हैं इसी कड़ी में चुनाव की तैयारी को लेकर मोहन सरकार के राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने भाजपा की चुनावी तैयारियों की जानकारी दी। इसके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा उठाए गए दल बदल ,मोदी की गारंटी और इलेक्टोरल बॉन्ड के सवालों पर तंज कसा। साथ ही कांग्रेस और गांधी परिवार पर भी निशाना साधा। पटेल ने इलेकट्रोलर बॉन्ड के आरोपों को लेकर कांग्रेस को डूबता जहाज बताया और मोदी की सभी गारेंटी पूरी होने की बात कही ।
राज्य मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा, '24 घंटे चुनावी अलर्ट पर रहने वाली पार्टी भाजपा'। वहीं इलेक्टोरल बॉन्ड को लेकर नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कांग्रेस पर कसा तंज।
Comments (0)