CG News : बिलासपुर में लूट का अनोखा मामला सामने आया हैं। यहां एक मकान से सोने की चैन और 20 हजार रूपये चोरी की शिकायत पुलिस में दर्ज करायी गयी थी। लेकिन पुलिस ने जब इस मामले की तफ्तीश कर आरोपियों को अरेस्ट किया,तो उनके पास से सोने की चैन के साथ करीब 41 लाख रूपये बरामद हुए हैं। पुलिस जब मामले की तह तक पहुंची, तो पता चला कि इस पूरे वारदात की मास्टर माइंड कोई शातिर अपराधी नहीं, बल्कि प्रार्थियां की बहन ही हैं, जिसने अपने एक साथी के साथ मिलकर इस पूरे वारदात को अंजाम देने का प्लान तैयार किया था।
वही बताया जा रहा हैं कि इतने बड़े पैमाने पर पैसों की जब्ती होने के बाद प्रार्थियों द्वारा ही जब्त पैसों को पुलिस जांच में नही लाने के लिए 50-50 का ऑफर दे दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में प्रार्थियां की मास्टर माइंड बहन और उसके साथी सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी हैं।
Comments (0)